कभी कभी प्रभू की सत्ता पर से विस्वास उठ जाता है क्योंकि वे उन लोगो का साथ देंते हैं जो पापी हैं। मैंने अक्सर देखा है की जो लोग झूंठ चोरी अधर्म पाप कर्म करते है वे ज्यादा ख़ुशी होते है उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती है। लेकिन जो लोग सत्य के मार्ग में चलते है, धर्म का पालन करते है, वे दुखी रहतें हैं, उन्हें कोई न कोई परेशानी लगी रहती है, पता नहीं ऐसा क्यों होता है ?
No comments:
Post a Comment